हसीन जहां ने शमी के खिलाफ दर्ज कराया कौन सा नया केस
IPL में दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से खेलने वाले क्रिकेटर मोहम्मद शमी पर उनकी पत्नी हसीन जहां ने नया मामला दर्ज करा दिया है। हसीन ने पश्चिम बंगाल के अलीपोर कोर्ट में शमी के खिलाफ भत्ता और इलाज का खर्चा नहीं देने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। आपको बता दें कि शमी फिलहाल IPL 2018 में दिल्ली की टीम से खेल रहे हैं। इससे पहले शमी का देहरादून से दिल्ली आते हुए कार एक्सीडेंट भी हो गया था।
हसीन ने शमी के घरवालों पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि जब वह शमी के एक्सीडेंट होने के बाद उनसे मिलने गईं तो शमी के घरवालों ने उनका उत्पीड़न किया। शमी ने कल ही अपनी शादी की सालगिरह पर केक की तस्वीर शेयर करके हसीन को मुबारकबाद दी और अपनी बेटी बेबो के लिए मिस यू लिखा। हसीन और शमी का विवाद हाल के दिनों में काफी सुर्खियों में रहा। जिसमें हसीन ने शमी पर मैच फिक्सिंग, लड़कियों के साथ नाजायज संबंध रखना और उनके साथ मारपीट के आरोप लगाए थे।